Wednesday, January 6, 2010

Aaal iz Well

जनवरी 4- यानी मेरा जन्मदिन...... मैंने अपने फेसबुक पर भी यही बात डाली है की इस साल भी मुझे उन सभी लोगो की शुभकामनाये आई जिन्होंने पिछले साल भी विश किया था. कई लोग बढ़ भी गए...यानी मैंने एक भी दोस्त नहीं खोया है और यही सबसे अच्छा गिफ्ट था….दरअसल मै थोडा सा चिडचिडा और जल्दी ही आपा खोने वालो में से हूँ……नुक्सान उठाने के लिए हर वक़्त तैयार...ऐसे में अगर सारे दोस्त साथ बने रहे तो किस्मत के साथ साथ उन सभी को भी श्रेय जाता है...आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया

1 comment:

  1. जन्मदिन की बधाई। ब्लॉगजगत में स्वागत।

    ReplyDelete