तमाम चीजों पर कभी कभी दिल करता है कुछ कहने को- कुछ लिखने को । दरअसल लिखने पढ़ने का शौक था पर रचनाये नहीं। मुझे जिंदगी भाती है- इसलिए उसमें क्या क्या हुआ, यही जानना समझना पसंद करता हूँ। और मेरा ब्लॉग भी मेरी अपनी जिंदगी है-
Wednesday, January 6, 2010
Aaal iz Well
जनवरी 4- यानी मेरा जन्मदिन...... मैंने अपने फेसबुक पर भी यही बात डाली है की इस साल भी मुझे उन सभी लोगो की शुभकामनाये आई जिन्होंने पिछले साल भी विश किया था. कई लोग बढ़ भी गए...यानी मैंने एक भी दोस्त नहीं खोया है और यही सबसे अच्छा गिफ्ट था….दरअसल मै थोडा सा चिडचिडा और जल्दी ही आपा खोने वालो में से हूँ……नुक्सान उठाने के लिए हर वक़्त तैयार...ऐसे में अगर सारे दोस्त साथ बने रहे तो किस्मत के साथ साथ उन सभी को भी श्रेय जाता है...आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जन्मदिन की बधाई। ब्लॉगजगत में स्वागत।
ReplyDelete