Wednesday, May 15, 2013

संजय दत्त के मामले को समझने के लिए


1.    सुप्रीम कोर्ट ने 1993 मुंबई धमाके के मामले में अवैध हथियार(एके56 और एक 9mm पिस्टल) रखने के जुर्म में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई है।
2.    संजय दत्त ने 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर समर्पण का समय छह महीने और बढ़ाने का अनुरोध किया था।
3.    सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल  को अभिनेता संजय दत्त की याचिका पर सुनवाई करते हुए चार हफ्तों का वक्त दिया था
4.    10 मई 2013 को सुप्रीमकोर्ट ने संजय दत्त की पुनर्विचार याचिका को खारिज किया।
5.    14 मई 2013- संजय दत्त के दो प्रड्यूसर्स की संजय दत्त को फिल्म पूरी करने के लिए कुछ समय देने की मांग को सुप्रीमकोर्ट ने खारिज किया। इसके बाद ये पूरी तरह तय हो गया कि संजय दत्त को सरेंडर करना होगा।

कब-कब जेल गए संजय - 1993 मुंबई बम धमाकों के मामले की सुनवाई विशेष टाडा अदालत में 30 जून 1995 को शुरू हुई. करीब 12 साल बाद 18 मई 2007 को इस मामले की सुनवाई खत्म हुई..संजय दत्त टाडा के आरोपों से तो बरी हो गए लेकिन उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत 6 साल की सजा सुनाई गई थी.

पहली बार 19 अप्रैल 1993 से 5 मई 1993, 18 दिन -  संजय दत्त 19 अप्रैल 1993 को जेल गए थे. लेकिन 18 दिन के अंदर ही उनको जमानत भी मिल गई थी. 5 मई 1993 को संजय दत्त को जमानत मिली.

दूसरी बार 4 जुलाई 1994 से 16 अक्टूबर 1995, 14 महीने 18 दिन - 4 जुलाई 1994 को संजय दत्त को दूसरी बार जेल जाना पड़ा. अदालत ने उनकी जमानत रद्द कर दी थी जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा.
दूसरी बार उन्हें सबसे लंबी अवधि के लिए जेल काटनी पड़ी. 18 अक्टूबर 1995 को उन्हें जेल से रिहाई मिली.

तीसरी बार 31 जुलाई 2007 से 22 अगस्त 2007, 22 दिन - 1997 में उन्हें तीसरी बार फिर जेल जाना पड़ा. 31 जुलाई को वो तीसरी बार जेल गए और 22 दिन जेल में रहने के बाद 22 अगस्त को उनकी रिहाई हुई.

चौथी बार 22 अक्टूबर 2007 से 29 नवंबर 2007, 1 महीना 18 दिन - 22 अक्टूबर को यानी दो महीने बाद ही उन्हें चौथी बार जेल जाना पड़ा.

संजय दत्त अब तक कुल 17 महीने 6 दिन जेल में बिता चुके हैं


इस साल संजय दत्त की रिलीज़ होने वाली फिल्में
1.    एस के रविकुमार की 'पुलिसगिरी (5July)
2.    अपूर्व लखिया की 'जंजीर (June 2013)(प्रियंका चोपड़ा)
3.    धर्मा प्रोडक्‍शन(करन जौहर) की 'उंगली (6 September 2013)

2014 में संजय दत्त की रिलीज़ होने वाली फिल्में
1.    राजकुमार हीरानी की 'पी के' (Peekay) (December 25, 2013)(आमिर खान, अनुष्का के साथ दिखेंगे संजय)
2.    विधु विनोद चोपड़ा की मुन्नाभाई चले दिल्ली रिलीज होनी हैं.(मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म)


1993 के मुंबई धमाके: कब, क्या हुआ था

12 मार्च 1993 के मुंबई धमाके - 257 लोगों की मौत, 713 लोग घायल
1.    पहला धमाका-दोपहर 1.30 बजे, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
2.    दूसरा धमाका-दोपहर 2.15 बजे, नरसी नाथ स्ट्रीट
3.    तीसरा धमाका-दोपहर 2.30 बजे, शिव सेना भवन
4.    चौथा धमाका-दोपहर 2.33 बजे,एयर इंडिया बिल्डिंग
5.    पाँचवा धमाका-दोपहर 2.45 बजे,सेंचुरी बाज़ार
6.    छठा धमाका-दोपहर 2.45 बजे,माहिम
7.    सातवाँ धमाका-दोपहर 3.05 बजे,झावेरी बाज़ार
8.    आठवाँ धमाका-दोपहर 3.10 बजे,सी रॉक होटल
9.    नौवाँ धमाका-दोपहर 3.13 बजे,प्लाजा सिनेमा
10. दसवाँ धमाका-दोपहर 3.20 बजे,जुहू सेंटूर होटल
11. ग्यारवाँ धमाका-दोपहर 3.30 बजे,सहार हवाई अड्डा
12. बारहवाँ धमाका-दोपहर 3.40 बजे,एयरपोर्ट सेंटूर होटल

कब-कब क्या-क्या हुआ
1.    12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार 12 जगहों पर हुए धमाकों में 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग घायल हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज की 28-मंज़िला इमारत की बेसमेंट में दोपहर 1.30 बजे धमाका हुआ जिसमें लगभग 50 लोग मारे गए थे. इसके आधे घंटे बाद एक कार धमाका हुआ और अगले दो घंटे से कम समय में कुल 13 धमाके हो चुके थे. करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.
2.    4 नवंबर 1993 में 10,000 पन्ने की 189 लोगों के खिलाफ प्रार्थमिक चार्जशीट दायर की गई थी.
3.    19 नवंबर 1993 में यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था.
4.    19 अप्रैल 1995 को मुंबई की टाडा अदालत में इस मामले की सुनवाई आरंभ हुई थी. अगले दो महीनों में अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे.
5.    अक्तूबर 2000 में सभी अभियोग पक्ष के गवाहों के बयान समाप्त हुए थे.
6.    अक्तूबर 2001 में अभियोग पक्ष ने अपनी दलील समाप्त की थी.
7.    सितंबर 2003 में मामले की सुनवाई समाप्त हुई थी.
8.    सितंबर 2006 में अदालत ने अपने फैसले देने शुरु किए.
9.    इस मामले में 123 अभियुक्त हैं जिनमें से 12 को निचली अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई थी.
इस मामले में 20 लोगों को उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई थी जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और उनके वारिस इस मुकदमा लड़ रहे हैं.
इनके अलावा 68 लोगों को उम्र कैद से कम की सज़ा सुनाई गई थी जबकि 23 लोगों को निर्दोष माना गया था.
10. नवंबर 2006 में संजय दत्त को पिस्तौल और एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था. लेकिन उन्हे कई अन्य संगीन मामलों में बरी किया गया था.
11. नवंबर 1, 2011 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हुई थी जो दस महीने चली.
12. अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था




No comments:

Post a Comment