सिर्फ जानकारी -
कोई विश्लेषण नहीं-
1. दिग्विजय
सिंह: बेतुके बयानों के
कारण सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बखेड़ा कर दिया है। हालांकि, आमतौर
पर वह हिंदुत्व् विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन
अब वह अश्लीसल टिप्णीपर भी करने लगे हैं।
इस बार उन्हों्ने किसी और दल के नेता नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी की सांसद के लिये
अपमानित शब्दोंर का इस्तेनमाल किया है। दिग्गीऔ राजा ने मध्यप्रदेश की एक रैली में
मंदसौर की सांसद मीनाक्षी नटराजन को ‘सौ
टका टंच माल’
कहकर संबोधित किया।
2. कांग्रेसी
मंत्री व्यालार रवि का विवादित बयान: केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि एक महिला
पत्रकार पर भद्दे कमेंट के मामले को लेकर विवादों में घिरे। महिला पत्रकार व्यालार
रवि से 1996
सूर्यनेल्ली गैंगरेप केस में फंसे राज्येसभा के उपसभापति पीजे कुरियन से जुड़ा
सवाल पूछ रही थीं। रवि ने महिला पत्रकार से कहा कि क्या उन्हें कुरियन से कोई
व्यक्तिगत परेशानी है। मुझे लगता है कि ऐसा ही कुछ है। क्या आपके और कुरियन के बीच
अतीत में कुछ हुआ है। क्याप कभी आपका रेप हुआ।
3. तृणमूल
कांग्रेस नेता काकोली घोष का बयान: तृणमूल कांग्रेस की नेता काकोली घोष ने
पश्चिम बंगाल के पार्क स्ट्री ट रेप केस के बारे में कहा कि ये मामला बलात्कानर का
नहीं है। ये केस महिला और क्लाकइंट के बीच विवाद का नतीजा है यानी घोष के कहने का
मतलब ये था कि बलात्कारर की शिकार लड़की जिस्म फरोशी करती है।
4. पश्चिम
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी: पहले लड़के-लड़कियां अगर एक दूसरे का हाथ पकड़
लेते थे तो उनके माता-पिता उन्हें पकड़ लेते थे, डांटते
थे पर अब सब कुछ खुला है। खुले बाज़ार में खुले विकल्पों की तरह। पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ बलात्कार की बढ़ती संख्याओं पर अपने फेसबुक पर ये
टिप्पणी दर्ज की थी,
उनकी इस टिप्पणी पर महिला संगठनों ने काफी आपत्ति जताई थी।
5. सीपीएम
के विधायक का बयान: सीपीएम
के विधायक अनिसुर रहमान ने दीनापुर में एक रैली के दौरान प्रदेश की मुख्यामंत्री
ममता बनर्जी पर भद्दी टिप्पेणी की। रैली के दौरान सरकार की नाकामी गिनाते हुए
रहमान ने कहा,
‘ममता बनर्जी अगर तुम्हाररा रेप हो जाए तो तुम कितना पैसा
लोगी।’
6. राष्ट्रगपति
का बेटा बोला, ये औरतें तो...: राष्ट्रपति के पुत्र और
कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं
और महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि पहले कैंडल मार्च
निकाला जाता है और उसके बाद प्रदर्शनकारी डिस्को चले जाते हैं। अभिजीत यहीं नहीं
रुके। उन्होंने कहा कि मैं भी छात्र रहा हूं। मैं जानता हूं कि छात्र कैसे होते
हैं। वो बहुत सुंदर महिलाएं, जो मेकअप से पुती हुई और सजी-धजी हैं, टीवी
पर इंटरव्यू दे रही हैं वो छात्राएं नहीं हैं।
7. कांग्रेस
के नेता संजय निरूपम बोले, तू तो
ठुमके लगाती है: दिल्लीी गैंगरेप को लेकर एक नेशनल टीवी पर लाइव बहस के दौरान
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठग नेता संजय निरुपम ने भाजपा नेता और अभिनेत्री स्मृ ति
ईरानी पर अभद्र टिप्परणी की। निरुपम ने ईरानी से कहा, तू तो
टीवी पर ठुमके लगाती थी और चुनाव विश्लेेषक बन गई है।
8. कांग्रेसी
नेता धर्मवीर
गोयत बोला ‘लड़की खुद चाहती है कि रेप हो’: हरियाणा
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य धर्मवीर गोयत ने कहा कि हरियाणा में सामने आए
बलात्कार के ज्यादातर मामले दरअसल सहमति से सेक्स के मामले हैं। गोयत ने कहा कि
अगर अपहरण और बलात्कार के मामलों की तह तक जाएं तो पता चलता है कि 90
फीसदी मामलों में पीड़ित और आरोपी भागे हुए प्रेमी जोड़े हैं यानी ये सहमति है।
9. सोनिया
बोलीं,
हरियाणा ही नहीं पूरे देश में हो रहे रेप: हरियाणा में एक
के बाद एक हो रही बलात्कार की घटनाओं के बीच पीड़ितों से मिलने यूपीए चेयरपर्सन और
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां पहुंची। जींद में सोनिया ने बलात्कार की शिकार
लड़की के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से सोनिया ने कहा कि इस
तरह की घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन ऐसा सिर्फ हरियाणा में नहीं देश के सभी राज्यों में
हैं।
10. सोनिया
से बोले रामदेव,
आपकी बेटी से रेप होता तो...: बाबा रामदेव ने सोनिया के
बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘सोनिया गांधी हरियाणा की कांग्रेस का बचाव
कर रही हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर उनकी बेटी के साथ ऐसा हुआ होता, क्या तब भी वह ऐसी ही बात कहतीं।’यह
पूरा मामला सोनिया गांधी के उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें
उन्होंीने कहा था,
‘बलात्कािर की घटनाएं सिर्फ हरियाणा नहीं बल्कि पूरे देश में
बढ़ रही हैं।’यूपीए
चेयरपर्सन ने जींद में बलात्काकर की शिकार लड़की के परिवार से मिलने के बाद यह बात
कही थी।
11. रेणुका
बोलीं, क्याक
रेप की शिकार बाबा की बेटी है?: बाबा रामदेव के बयान पर कांग्रेस
प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने बाबा पर
उन्हीं के अंदाज में पलटवार कर दिया।
रेणुका ने कहा,
‘बाबा इस मामले पर इतनी संवेदनशीलता क्योंश दिखा रहे हैं? क्या बलात्काेर की शिकार लड़कियां उनकी बेटियां लगती
हैं?’आपा
खो बैठीं रेणुका ने आगे कहा, ‘रामदेव योग गुरु हैं या जो भी उन्हों ने कभी
आईने में अपना चेहरा देखा?’दूसरी
ओर कांग्रेस के अन्यह नेता हरीश रावत ने बाबा के बयान को दुर्भाग्येपूर्ण बताया
है।
12. मुलायम
सिंह बोले थे, रेपी पीडि़ता को देंगे नौकरी: यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के
नेता मुलायम सिंह ने वादा किया था वो बलात्का र की शिकार लड़कियों को नौकरी देंगे।
उनके इस बयान पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।
13. कांग्रेस
नेता रीता बहुगुणा जोशी ने दिया था मायावती पर आपत्तिजनक
बयान: रीता बहुगुणा ने उत्तर प्रदेश के
मुजफ्फरपुर में भाषण देते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार रेप पीड़ित को 25 हजार
रुपये देकर इतिश्री कर लेती है। प्रदेश में एक नवविवाहिता का रेप हुआ तो माया
सरकार ने 25
हजार मुआवजा दिया, एक
अन्य युवती जिसकी रेप के बाद मौत हो गई, उसे 75 हजार
रुपये मुआवजा दिया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि ' ऐसा
मुआवजा मायावती के मुँह पर मारते हुए कहो कि हो जाए तेरा (मायावती का) बलात्कार, हम
देंगे 1
करोड़'।
No comments:
Post a Comment